[ My first attempt at poetry in English. In 'stream of consciousness' style, of course, for any other style is beyond me at this stage.]
The Death Of A Soul
The vultures have gathered
hovering over-head,
waiting in eager anticipation,
obviously, of a death
But 'Tis no ordinary death
'Tis the death of a Soul
- My Soul!
Who says a soul can't die
It can. And it does.
And I am the witness..
The living witness
of this glorious death
the death of a Soul
- My Soul
The body is intact. In fact more alive
than it ever has been in the past.
Just that the soul is withering away
moment by moment, ever so gradually
And all I can do is watch in silence
the death of a Soul
- My Soul
And as my soul melts away
into nothingness right before my eyes
gently, slowly, but steadily all the same..
I am contemplating of writing
an obituary apt for the occasion-
the death of a Soul
-My Soul
Wednesday, July 15, 2009
Saturday, February 7, 2009
अब तो हर रोज़ मेरे दिल में ख्याल आता है..
[ MY version of Saahir Saab's immortal कभी कभी..]
अब तो हर रोज़ मेरे दिल में ख्याल आता है..
कि ज़िन्दगी तेरे आगोश में गुज़रने पाती..
तो शादाब हो ही जानी थी।
ये ना-उम्मीदी कि ख़लिश जो रूह को घेरे है..
तेरे संग कि खुमारी में खो ही जानी थी।
मगर...अफ़सोस।
अफ़सोस.. ये मकतूब न था ..
और अब ये ठाना है..
के तू नही,तेरा ग़म, तेरी जुस्तजू भी नहीं।
गुज़ार देनी है यूं ही ज़िन्दगी मुझको..
के दिल को अब और सहारों की आरज़ू भी नहीं।
न कोई राह, न मंज़िल, न रौशनी का सुराग़..
भटकते रहना है यूँ ही.. बेमक़सद मुझको ।
और खो के रह जाना है इन्ही स्याह अंधेरो में कहीं ..
है फ़ैसला ये किया मेरी हमनफस.... मगर फिर भी..
न जाने क्यूँ..फिर भी...
अब भी हर रोज़ मेरे दिल में ख्याल आता है...............
(शादाब- आनंदमय/blissful, मकतूब-लिखा/ written/destined/ordained, हम नफस- साथी/ companion)
The poem, in it's original form, as recited by the poet Saahir Saab himself, can be heard here
Another version of the same poem, this time recited in his inimitable baritone by Amit Ji, can be heard here (jump to 02:09):
Thursday, February 5, 2009
अज़ब पागल सी लड़की है
[Another version of the same story, the only twist being that this time अजब पागल सी लड़की "है" instead of being "thi". The brilliance of expression and sentiment is the same.]
अज़ब पागल सी लड़की है...
मुझे हर ख़त में लिखती है
"मुझे तुम याद करते हो ?
तुम्हें मैं याद आती हूँ ?
मेरी यादें सताती हैं?
मेरी बातें जगाती हैं?
कभी ख्वाबों में आ आ कर..
मेरी आँखें रुलाती हैं?
किसी खामोश रस्ते पर..
कभी तनहा गुज़रते में..
मेरी आवाज़ का धोखा..
तुम्हें चौंका नही देता?
ठिठुरती सर्द रातों में..
टेहेलने छत पे जाते हो ?
फ़लक के सब सितारों को..
मेरे किस्से सुनाते हो?
किताबों से तुम्हारे इश्क़ में
कोई कमी आई?
या मेरी याद की शिद्दत से
आँखों में नमी आई?"
अज़ब पागल सी लड़की है..
मुझे हर ख़त में लिखती है...
"मुझे तुम याद करते हो ?
तुम्हें मैं याद आती हूँ ?
मेरी दीवानगी देखो..
जवाबन उस को लिखता हूँ...
"तुम्हें किस ने कहा पगली,
तुम्हें मैं याद करता हूँ?"
मेरी मसरूफियत देखो..
सुबह से शाम आफिस में..
चराग़-ए-उम्र जलता है।
फिर उस के बाद दुनिया की..
कई मजबूरियाँ हैं जो..
मेरी चाहत के पांव में..
सलासिल डाल देतीं हैं।
तुम्हें फिर याद करने की..
मुझे फुर्सत कहाँ पगली !!
मुझे बेफ़िक्र चाहत से..
भरे सपने नहीं दिखते।
टहलने, जागने, रोने के
मौके ही नही मिलते॥
सितारों से मिले अर्सा हुआ..
नाराज़ हों शायद।
किताबों से शग़फ़ मेरा..
अभी वैसा ही क़ायम है..
फ़र्क इतना पड़ा है..
अब उन्हें अर्से में पढ़ता हूँ।
तुम्हें किस ने कहा पगली,
तुम्हें मैं याद करता हूँ?
कि मैं ख़ुद को भुलाने की..
मुसलसल जुस्तजू में हूँ।
तुम्हें ना याद आने की..
मुसलसल जुस्तजू में हूँ।
मग़र ये जुस्तजू मेरी..
बहुत नाकाम रहती है।
मेरे दिन रात में अब भी..
तुम्हारी शाम रहती है।
मेरे लफ़्जों कि हर माला..
तुम्हारे नाम रहती है।
पुरानी बात है जो लोग..
अक्सर गुनगुनाते हैं..
उन्हें हम याद करते
जिन्हें हम भूल जाते हैं।
अज़ब पागल सी लड़की हो !!
तुम्हें दिल से भुलाऊँ ..
तो तुम्हारी याद आए ना !!
और इस मसरूफ आलम में..
तुम्हारे ख़त का इक जुमला ..
- "तुम्हें मैं याद आती हूँ?"
मेरी चाहत की शिद्दत में..
कमी होने नहीं देता।
बहुत रातें जगाता है..
मुझे सोने नहीं देता।
सो अगली बार अपने ख़त में
ये जुमला नहीं लिखना।
अज़ब पागल सी लड़की है
मुझे फिर भी ये लिखती है...
"मुझे तुम याद करते हो ?
तुम्हें मैं याद आती हूँ ?"
(फ़लक-आकाश, सलासिल-जंजीरें, शग़फ़-रिश्ता, मसरूफ- व्यस्त, मुसलसल-लगातार)
अज़ब पागल सी लड़की है...
मुझे हर ख़त में लिखती है
"मुझे तुम याद करते हो ?
तुम्हें मैं याद आती हूँ ?
मेरी यादें सताती हैं?
मेरी बातें जगाती हैं?
कभी ख्वाबों में आ आ कर..
मेरी आँखें रुलाती हैं?
किसी खामोश रस्ते पर..
कभी तनहा गुज़रते में..
मेरी आवाज़ का धोखा..
तुम्हें चौंका नही देता?
ठिठुरती सर्द रातों में..
टेहेलने छत पे जाते हो ?
फ़लक के सब सितारों को..
मेरे किस्से सुनाते हो?
किताबों से तुम्हारे इश्क़ में
कोई कमी आई?
या मेरी याद की शिद्दत से
आँखों में नमी आई?"
अज़ब पागल सी लड़की है..
मुझे हर ख़त में लिखती है...
"मुझे तुम याद करते हो ?
तुम्हें मैं याद आती हूँ ?
मेरी दीवानगी देखो..
जवाबन उस को लिखता हूँ...
"तुम्हें किस ने कहा पगली,
तुम्हें मैं याद करता हूँ?"
मेरी मसरूफियत देखो..
सुबह से शाम आफिस में..
चराग़-ए-उम्र जलता है।
फिर उस के बाद दुनिया की..
कई मजबूरियाँ हैं जो..
मेरी चाहत के पांव में..
सलासिल डाल देतीं हैं।
तुम्हें फिर याद करने की..
मुझे फुर्सत कहाँ पगली !!
मुझे बेफ़िक्र चाहत से..
भरे सपने नहीं दिखते।
टहलने, जागने, रोने के
मौके ही नही मिलते॥
सितारों से मिले अर्सा हुआ..
नाराज़ हों शायद।
किताबों से शग़फ़ मेरा..
अभी वैसा ही क़ायम है..
फ़र्क इतना पड़ा है..
अब उन्हें अर्से में पढ़ता हूँ।
तुम्हें किस ने कहा पगली,
तुम्हें मैं याद करता हूँ?
कि मैं ख़ुद को भुलाने की..
मुसलसल जुस्तजू में हूँ।
तुम्हें ना याद आने की..
मुसलसल जुस्तजू में हूँ।
मग़र ये जुस्तजू मेरी..
बहुत नाकाम रहती है।
मेरे दिन रात में अब भी..
तुम्हारी शाम रहती है।
मेरे लफ़्जों कि हर माला..
तुम्हारे नाम रहती है।
पुरानी बात है जो लोग..
अक्सर गुनगुनाते हैं..
उन्हें हम याद करते
जिन्हें हम भूल जाते हैं।
अज़ब पागल सी लड़की हो !!
तुम्हें दिल से भुलाऊँ ..
तो तुम्हारी याद आए ना !!
और इस मसरूफ आलम में..
तुम्हारे ख़त का इक जुमला ..
- "तुम्हें मैं याद आती हूँ?"
मेरी चाहत की शिद्दत में..
कमी होने नहीं देता।
बहुत रातें जगाता है..
मुझे सोने नहीं देता।
सो अगली बार अपने ख़त में
ये जुमला नहीं लिखना।
अज़ब पागल सी लड़की है
मुझे फिर भी ये लिखती है...
"मुझे तुम याद करते हो ?
तुम्हें मैं याद आती हूँ ?"
(फ़लक-आकाश, सलासिल-जंजीरें, शग़फ़-रिश्ता, मसरूफ- व्यस्त, मुसलसल-लगातार)
अज़ब पागल सी लड़की थी....
[Given below is a brilliant 'nazm' I happened to read somewhere and grew fond of. The most remarkable part about this nazm is that it's still not known WHO wrote this gem! Anyways, Hats Off to whoever came up with such a beautiful expression!]
अज़ब पागल सी लड़की थी....
मुझे हर रोज़ कहती थी..
"बताओ कुछ नया लिख़ा?"
कभी उससे जो कहता था
कि मैंने नज़्म लिखी है
मग़र उन्वान देना है..
बहुत बेताब होती थी!
वो कहती थी...
"सुनो...
मैं इसे अच्छा सा इक उन्वान देती हूँ। "
वो मेरी नज़्म सुनती थी..
और उसकी बोलती आँखें..
किसी मिसरे, किसी तस्बीह पर यूँ मुस्कुराती थीं..
कि मुझे लफ़्जों से किरणें फूटती महसूस होती थीं।
वो फिर इस नज़्म को अच्छा सा इक उन्वान देती थी
और उसके आख़िरी मिसरे के नीचे
इक अदा-ए-बेनियाज़ी से
फ़िर अपना नाम लिखती थी।
मैं कहता था
सुनो....
ये नज़्म मेरी है
तो फिर तुमने अपने नाम से मनसूब क्यूँ कर ली?
मेरी ये बात सुनकर उसकी आँखें मुस्कुराती थीं।
वो कहती थी
"सुनो.....
सादा सा रिश्ता है..
कि जैसे तुम मेरे हो
वैसे ही नज़्म भी मेरी है।
अज़ब पागल सी लड़की थी....
(उन्वान-शीर्षक, बेनियाज़ी-लापरवाही से, मिसरा - छंद का चरण)
Sunday, February 1, 2009
DON'T take care, take a chance, LOOSE CONTROL!
I feel that the problem with the entire humanity is that we have been conditioned to 'PLAY IT SAFE' through centuries, nay, millenniums of conditioning. Whether it's the choice of a 'career' or a 'relationship' or a 'religious/spiritual' quest or for that matter, the very 'Life' itself, We always..ALWAYS believe in 'playing it safe' because we have been made to believe that "it's too much of a 'risk' in 'taking a chance' "
BUT... there's a flip side to that coin!
The problem with this 'play it safe' approach is that chances are that you would never be able to 'create' anything of 'beauty'. And neither would you be able to 'experience' the pure 'bliss' because beauty and bliss can never emerge from a CAREFULL approach. Never! Beauty & bliss are the fruits of a CAREFREE attitude alone.
The way I see it, there are three basic approaches towards life:
1- The CAREFULL approach
2- The CARELESS approach
&
3- The CAREFREE approach
Of these three approaches,'Careful' & 'Careless' are at the extremes while the 'Carefree' approach is somewhere in between these extremes.
Being 'carefree' is not the same as being 'careless', as is popularly held belief. It's beyond that. To be 'carefree' means to be exactly aware of a problem but at the same time, being able to realize that NO problem, no matter how unmanageable it may appear, is beyond tackling. So there's no need getting all bothered & worked up over it.
Problems, infact, are a matter of perception or approach. What may seem as a problem to a person with either CARELESS or CAREFUL approach, might appear as an opportunity to a person with a CAREFREE approach.
So my friends, I would like to make an appeal to all you guys out there to follow the CAREFREE approach towards life. Chances are that you'll begin to enjoy the life as an adventure rather than going on with it like a boring routine.
PS: From my personal experience, I would like to make it clear that you are going to be labeled 'CARELESS' as soon as you make the transition from the 'careful' to the 'carefree' because the majority of humanity still continues to be 'careful' & they refuse to acknowledge any other approach than the two extremes-'careful' & 'careless'. To them you'll be 'careless' IF you are not 'careful'.
As far as I am concerned, it's worth being labeled careless. For, frankly my dear, I don't give a damn!
That's why, I never bid adieu with the "take care" phrase. I prefer the "don't take care, take a chance, loose control!", instead. Because those who take care, go on taking care for the entire length of their lives & when the moment of bidding adieu to this vain bodily existence finally arrives, they are nothing but a bundle of unfulfilled fantasies, unrealized dreams & unquenched thirsts..
Come on, guys...YOU deserve better than this.
So for once, pray DON'T take care, take a chance, LOOSE CONTROL!
Subscribe to:
Posts (Atom)